SÅRKÂRÏ ÑÁÚKRĪ

SÅRKÂÏ ÑÁÚKRĪSSC MTS 2021: बैंक चालान के जरिये शुल्क जमा करने का आज आखिरी दिन

SSC MTS 2021 उमीदवार 5 अप्रैल से 6 अप्रैल 2021 तक बैंक की निर्दिष्ट शाखाओं में बैंक चालान के जरिये शुल्क जमा कर सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों द्वारा 25 मार्च 2021 (1130 PM) से पहले चालान जेनरेट किया होना चाहिए।

SSC MTS 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एग्जामिनेशन, 2020 के उम्मीदवारों को यह जानकारी दी गई है कि SBI बैंक चालान के जरिये शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 मार्च, 2021 थी। हालांकि, 29 मार्च को होली की छुट्टी की वजह से बैंक बंद थे। इसके मद्देनजर, चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवारों को अंतिम मौका दिया जा रहा है।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उमीदवार 5 अप्रैल से 6 अप्रैल, 2021 तक बैंक की निर्दिष्ट शाखाओं में बैंक चालान के जरिये शुल्क जमा कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों द्वारा 25 मार्च, 2021 (11:30 PM) से पहले चालान जेनरेट किया होना चाहिए। उम्मीदवार, कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर इस संबंध में सूचना की जांच कर सकते हैं।
 

यह भी पढ़ें👇


एसएससी द्वारा एमटीएस परीक्षा 2020 के लिए 5 फरवरी, 2021 को अधिसूचना जारी की गई थी। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से ही शुरू की गई थी। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च, 2021 थी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में फीस जमा करने के लिए 23 मार्च, 2021 तक का समय मिला था। वहीं, ऑफलाइन चालान बनवाने की आखिरी तारीख 25 मार्च, 2021 थी। चालान के जरिये शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 29 मार्च, 2021 निर्धारित थी। हालांकि, आयोग द्वारा उम्मीदवारों को चालान के द्वारा शुल्क का भुगतान करने का एक और अवसर दिया गया है।

 👉 गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टियर 1 परीक्षा, 1 जुलाई से 20 जुलाई तक व टियर 2 परीक्षा, 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा पास अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।