Ajmer board 2021

 Board exam 2021: जयपुर आठवीं बोर्ड परीक्षा का बदला समय ,जाने क्या है नया समय


जयपुर...

 जयपुर 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय बदल दिया गया है. पहले दोपहर 2 बजे से होनी थी। अब सुबह 8.30 से 11 बजे तक होगी। 5 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी. परीक्षा का समय मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर बदला गया है.


  • कक्षा 8 वीं की परीक्षा बोर्ड के आधार पर आयोजित की जाएगी.
  • राजस्थान सरकार कक्षा 6 और 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्‍तर पर करवाएगी।
  • कक्षा 9,11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर होगा।
  • कक्षा 6,7,9 और 11 का परिणाम 30 अप्रैल को आएगा।

यह भी पढ़ें...

सरकारी स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक मौजूदा शिक्षा सत्र में कोई परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया. इन कक्षाओं के बच्चों को आंकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।


जरूरी सूचना...

आगे की कक्षाओं में प्रवेश 1 मई से शरू होगा. कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को स्‍माईल-1, स्‍माईल-2 और 'आओ घर से सीखें कार्यक्रम' के तहत किए गए आंकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्‍नत किया जाएगा. यह प्रोन्नति एक अप्रैल 2021 को की जाएगी और इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी.