Board Exam Postpone : बोर्ड की परीक्षाओं पर कोविड-19 का जबरदस्त कहर, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में एग्जाम स्थगित
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। रायपुर और दुर्ग में लॉकडाउन है। हर दिन यहां नौ हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इसके साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब सीएमओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की तरफ से राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कई जिलों में लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की दिनांक 15 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे लाखों को छात्रों को बड़ा झटका लगा है।
- लेकिन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होगी। सभी को सशरीर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
- अब बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल फिर से नई तारीख जारी करेगी।
#हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 👇
मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला 12 अप्रैल को...
यहां बोर्ड परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी हैं। लेकिन इस का फैसला 12 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में होगा।
पंजाब में भी बदली बोर्ड परीक्षा की तारीख...
यहां बोर्ड परीक्षाएं पहले 22 मार्च से 9 अप्रैल के बीच होने वाली थी। लेकिन, अब नए आदेश के अनुसार, अब कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 4 मई से 24 मई के बीच होगी और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 मई के बीच आयोजित की जाएंगी।
Latest job admit card sarkari result , answer ki ki and more notification
सीबीएसई की परीक्षाएं भी टालने की मांग...
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी 4 मई से शुरू होने वाली हैं,
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम छात्र ट्विटर पर कैंसिल बोर्ड एग्जाम 2021, कैंसिल आवर सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2021 का ट्रेंड चला रहे हैं और इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को टैग कर रहे हैं। फिलहाल बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल को बदलने या टालने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। बोर्ड ने छात्रों की परेशानी और तनाव को समझते हुए आश्वासन दिया है कि परीक्षाएं कोविड नियमों के साथ सुरक्षित वातावरण में आयोजित करवाई जाएंगी।